अरविंद केजरीवाल बोले – सत्येंद्र जैन मिलना चाहिए पद्मभूषण, यूजर्स ने कहा- और आपको भारत रत्न

विशेष संवाददाता द्वारा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को लेकर कहा कि उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ‘मोहल्ला क्लीनिक’ मॉडल को बढ़ाया है। दिल्ली सीएम ने जैन को कट्टर ईमानदार और देशभक्त बताते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। केजरीवाल के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।
दिल्ली सीएम का बयान : अरविंद केजरीवाल द्वारा कहा गया कि देश को सत्येंद्र जैन के ऊपर गौरवान्वित होना चाहिए क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की अवधारणा दी। जिसे देखने के लिए संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव सहित दुनियाभर के लोग आते हैं। इसके साथ दिल्ली सीएम द्वारा यह भी कहा गया कि जैन को पद्मभूषण या पद्मविभूषण से सम्मानित किया जाना चाहिए।
यूजर्स ने ली चुटकी : दिव्या नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि इस हिसाब से तो अन्ना हजारे को भारत रत्न मिलना चाहिए। सूरज सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ नरेंद्र मोदी सरकार को तो अब अरविंद केजरीवाल को भी भारत रत्न दे देना चाहिए।’ आनंद नाम के एक यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करते हैं कि मगर यह पद्मभूषण ईडी की ओर से दिया जाएगा। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा – पद्मविभूषण भी यूट्यूब से डाउनलोड कर लो।
शीतल विश्वकर्मा नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि पद्म विभूषण कुछ छोटा लग रहा है, तुम लोगों तो भारत रत्न देने की जरूरत है। मोहन नाम के एक द्वारा द्वारा लिखा गया – आपने भी तो उनके कागज देखे हैं, इस हिसाब से तो आप को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। शुभम नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि महात्मा गांधी की उपाधि न दे दिया जाए। विपिन यादव ने कमेंट किया कि तिहाड़ में दिया जाएगा…तिहाड़ विभूषण का सम्मान।
स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वो सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं। केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment