*कोडरमा।* एसपी कुमार गौरव ने पुलिस की पिटाई से मौत मामले में डोमचांच थाना प्रभारी शशिकांत कुमार, एसआई विकास पासवान, एसआई नवीन होरो एवं एसआई सतीश पांडेय को निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि बुधवार को दिन में जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र ढोढाकोला रोड अम्बादहा स्थित कुबरी घाटी के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अर्जुन साव सपही निवासी के रूप में की गयी। मृतक के परिजनों ने डोमचांच पुलिस पर हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है। मामला अवैध ढीबरा से जुड़ा हुआ है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया था। ग्रामीण डोमचांच थाना प्रभारी पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर एसपी वहां पहुंचे और कार्यवायी की बात कही जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया।
