जिला वॉलीबॉल संघ की वार्षिक बैठक संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार ओझा की अध्यक्षता में रेलवे मैदान पाकुड़ में संपन्न हुई।वार्षिक बैठक में प्रमुख रूप से नेहरू युवा केंद्र संगठन पाकुड़ के जिला युवा पदाधिकारी शुभम चंद्रन, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव-सह-प्रदेश उपाध्यक्ष हिसाबी राय,सह सचिव अनिकेत गोस्वामी,पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह उपस्थित थे।बैठक में सर्वप्रथम मां शारदे,भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,सामूहिक वंदे मातरम का गायन किया गया।इसके उपरांत मंचासीन सभी अतिथियों का बारी-बारी से माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।बैठक में पिछले दिनों बोकारो में संपन्न झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक में पारित विभिन्न प्रस्तावों की जानकारी उपस्थित सभी खिलाड़ियों सहित पदाधिकारियों को दी गई।बैठक में सर्वप्रथम झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव शेखर बोस को पाकुड़ जिला से दिए गए प्रस्ताव क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की प्रमंडलीय बार आयोजित करने हेतु आभार व्यक्त किया गया साथ ही नए प्रदेश कार्यसमिति में पाकुड़ जिला को स्थान देने हेतु भी धन्यवाद ज्ञापन किया गया।प्रदेश की ओर से आने वाले दिनों में प्रदेश एवं क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में सभी जिलों के खिलाड़ियों का भाग लेना अनिवार्य किया गया है।इस प्रतियोगिता में यूथ चैंपियनशिप, जूनियर चैंपियनशिप,सब जूनियर चैंपियनशिप,मिनी चैंपियनशिप तथा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप आयोजित होना है।बैठक में युवा को प्रोत्साहित करने के लिए मंचासीन संजय कुमार ओझा,रणवीर सिंह,संजय कुमार यादव, विजय कुमार राय एवं प्रसन्ना शंकर मिश्रा ने संबोधित किया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन पाकुड़ के युवा पदाधिकारी शुभम चंद्रन ने कहा कि जिला वॉलीबॉल संघ वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए साल भर प्रतियोगिताएं आयोजित करती रहती है।जिससे खिलाड़ियों में जोश और उमंग हमेशा भरा रहता है।पाकुड़ के खिलाड़ी पाकुड़ में ही नहीं बल्कि पाकुड़ से बाहर जाकर भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हैं और पाकुड़ जिले को गौरवान्वित करते हैं।नेहरू युवा केंद्र संगठन खेल और खिलाड़ियों के बेहतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेल के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य के साथ समाज में भी एक उत्तम वातावरण का निर्माण कर सकते हैं।खेल खेलने से हमें अच्छा आचरण और सभी के साथ मिलकर रहने का एक अच्छा तरीका सीखने को मिलता है। बैठक के अंत में सचिव हिसाबी राय ने बैठक को संबोधित किया तथा बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद कर वार्षिक बैठक कि समापन की घोषणा किया।
उक्त वार्षिक बैठक में राणा शुक्ला, सादेकुल आलल,तन्मय पोद्दार,राजू साहा, विजय कुमार भंडारी,लाल्टू भौमिक,अजीत मंडल,अविनाश पंडित सफीउर रहमान,अमर कुमार मल्होत्रा अक्षय चौरसिया,मुन्ना रविदास,नंदन सिंह,उजय राय,अलाउद्दीन शेख,राहुल मंडल,अभिषेक भगत,ओमप्रकाश नाथ,जितेश रजक,सोहेल अंसारी, मनीष सिंह,संजय राय,नीतीश राम, रोहित सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।