बिना योजना स्थल पर बोर्ड लगाए चल रहा निर्माण कार्य
मंडरो। प्रखंड के पिंडरा पंचायत अंतर्गत माथाडीह गांव में सरकारी विभाग के द्वारा लाखों की राशि से निर्माण कराया जा रहा आंगनबाड़ी भवन गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा है। मालूम हो कि कोई भी सरकारी योजना का कार्य प्रारंभ करने से पूर्व योजना स्थल पर प्राक्लित राशि का बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है। लेकिन विभागीय जेई संबंधित जिम्मेदार पदाधिकारी की लापरवाही के कारण अधिकतर योजना स्थल के साथ-साथ उक्त आंगनबाड़ी भवन निर्माण का योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है। योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाने के पीछे का राज आखिर क्या है विभाग के जिम्मेदार जेई बेहतर बता सकते हैं। हालांकि मीडिया कर्मी के द्वारा विभाग के जेई राज कुमार झा से बेहतर जानकारी लेने और भवन निर्माण में किया जा रहा मटेरियल का उपयोग की गुणवत्ता पर सवाल किया तो गोल-मटोल जवाब देते हुए अपनी जिम्मेदारी को भूल गए। इधर गांव के कई ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि विभागीय कर्मी की मिली भगत से आदिवासी के गांव में जैसे-जैसे आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण में उपयोग किया जा रहा है पत्थर चिप्स एवं ईट बेहद घटिया क्वालिटी का है। भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर सुधार नहीं किया गया तो जिले के उपायुक्त के साथ-साथ मंत्री से लिखित शिकायत किया जाएगा।