गोमो। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में एक अति आवश्यक बैठक की गई।बैठक मे मुख्य रूप से तीन-चार बिंदुओं पर चर्चा किया गया 1, पुराना कांग्रेस कार्यलय खुलवाने हेतु, 2, संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा ,3, धनबाद के ज्वलन्त समस्याओ को लेकर बैठक में गंभीर चर्चा किया गया साथ ही, 4 धनबाद में बढ़े रहे अपराधी घटनाओ को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा की मेरे दिल्ली प्रवास के दौरान हमने प्रभारी अविनाश पांडे जी, तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल अन्य नेताओं से मिलकर कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने के लिए पहल किया ,आलाकमान ने भी कांग्रेस कार्यालय के लिए निरंतर आंदोलन जारी रखने का फैसला किया गया है कांग्रेस इस पर काफी गंभीर है और जल्दी ही सरकार इस पर निर्णय लेना होगा , मगर हम लोगों को आंदोलन को फिर से शुरू करना होगा और जिला प्रशासन पर दबाव बनाने की जरूरत है। वही जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की अब हम चुनावी दौर में पहुंच चुके हैं और आने वाले 2024 में लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है जैसे कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी और हम हर क्षेत्र में संगठन को मजबूती देंगे और हमारे पदाधिकारियों को भी जिम्मा दिया जाएगा और बूथ स्तर कमिटी बनाने का कार्य करेंगे क्योंकि हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं है हमारी लड़ाई उस विचारधारा से है जिसने ने इस देश को नुक्सान पहुंचया और जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आती देश फिर से खुशहाल नहीं हो सकता। आगे संतोष सिंह ने कहा की आए दिन धनबाद में अप्राधिक घटनाओ कि बढ़ोतरी हुई है जिसको लेकर हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि धनबाद में विधि व्यवस्था ठीक किया जाए अन्यथा मजबूरन कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरने का कार्य करेंगे आगे संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद की ज्वलन्त समस्याओ को लेकर सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में आम जनता की सहयोग करें और उनके दुख सुख के साथी बने जब तक आप जनता से नाज़दीकी या नहीं बढ़ाएंगे आप अपने क्षेत्र में नेता नहीं बन सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी, बीके सिंह ,योगेंद्र सिंह योगी, मंटू दास, राजेश्वर सिंह यादव, शाहिदा कमर, वकील बावरी, देवेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार दूबे, सतपाल सिंह ब्रोका, रवि चौबे, महेंद्र कुमार दुबे, बबलू दास ,राजू दास, इरफान खान चौधरी, सूरज कांत मिश्रा ,गैरुल हसन, गोपाल कृष्ण चौधरी,प्रमोद सिंह, नकुल मोदी, यूज कुमार गुप्ता, जियाउल हसन, पप्पू पासवान ,मृत्युंजय सिंह, इम्तियाज अली, अंसारी ,प्रभात सुरुलिया, गुड्डू खान, आशीष सिन्हा,शाहीद कमर, नवीन पासवान, राजेंद्र कुमार ,रामजी ठाकुर, प्रदीप कुमार गुप्ता, संतोष कुमार राय, बबलू दास, अजीत कुमार जायसवाल, शहीद कमर ,अनिल सिंह, प्रीतम रवानी, मधु मोदक, दुर्गादास, उमाशंकर राजवर ,अमित कुमार अरविंद सैनी, आदि अपस्थित थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...