भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को अलीपुरद्वार की रैली में पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बंगाल की संस्कृति को बर्बाद कर रही है। देश के लिए 2019 लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है।
अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा सरकार सत्ता आएगी तो राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लाएगी। हम सभी घुसपैठियों को बाहर करेंगे। लेकिन यह साफ कर दें कि हिंदू शरणार्थियों को छुआ भी नहीं जाएगा। वे हमारे देश का ही हिस्सा हैं। शाह ने कहा कि यह चुनाव बंगाल में लोकतंत्र को फिर से बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के टी के तीन अर्थ हैं- टी से तृणमूल, टी से टौल, और टी से टैक्स।
शाह ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे लोग एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं। वे लोग पाकिस्तान से बात करना चाहते हैं। इस चुनाव में आपके पास दो रास्तें हैं, एक जो आपका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और दूसरा, ठगबंधन जिसके नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव जैसे नेता हैं।