राहुल गांधी से मिलकर रोये अमेठी संसदीय क्षेत्र के वोटर

राहुल गांधी से मिलकर रोये अमेठी संसदीय क्षेत्र के वोटर

”लोकसभा चुनाव में अमेठी से हुई राहुल गाँधी की हार के बाद अमेठी के लोग राहुल गाँधी से मिलने दिल्ली पहुंचे और राहुल से मिलने पर लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए और रोने लगे.”

2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बीच सीधा मुक़ाबला था जिसमें स्मृति ईरानी विजयी रहीं.अमेठी लोकसभा सीट गाँधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. राहुल गाँधी के पिता राजीव गाँधी और फिर उनकी माँ सोनिया गाँधी अमेठी से चुनाव लड़ते और जीतते आये थे.

बाद में यह सीट सोनिया गाँधी ने राहुल के लिए छोड़ दी थी जिसके बाद राहुल गांधी लगातार तीन बार अमेठी से सांसद चुने गए थे.जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उस वीडियो में राहुल गाँधी कुछ महिलाओं के बीच खड़े हुए नज़र आते हैं. वो महिलाएं रोती हैं तो राहुल उन्हें सांत्वना देते दिखाते हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे अमेठी का बता रहे हैं.लेकिन बीबीसी ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये वीडियो तो सही है, लेकिन इसके साथ जो दावा किया जा रहा है वो झूठा और भ्रामक है.

Related posts

Leave a Comment