झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ,अबुवा आवास में बिचौलियों का बोलबला लाभुकों से हो रही वसूली

अजय कुमार कुशवाहा जिला ब्यूरो 

झारखंड राज्य का चर्चित साहेबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत बड़ा सोनाकड़ पंचायत के ग्राम भंवरा बांध में अबुआ आवास योजना के तहत अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। गांव के लाभुक नजरुल मियां ने आरोप लगाया है कि पंचायत समिति सदस्य के पति मिस्टर अंसारी ने योजना को पास करने के लिए 8400 रुपये लिए है 

लाभुक के अनुसार, अबुआ आवास योजना की पूरी राशि जारी करने के लिए और पैसे की मांग कर रहे हैं और इसके बाद ही मास्टर रोल पर सिग्नेचर होंगे। जब इस मामले पर मुखिया से पूछताछ की गई, तो उन्होंने पैसे की मांग करने वाले पर करवाई का मांग किया । यह मामला अबुआ आवास योजना के तहत भ्रष्टाचार और अवैध वसूली को लेकर प्रशासनिक जांच की आवश्यकता की ओर इशारा करता है।बड़ा सोनाकड़ पंचायत में बिचोलियों का इतना बोलबाला है,कि लाभुकों से मनमर्जी वसूली किया जा रहा है जो कि जांच का विषय है

Related posts

Leave a Comment