कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव के शासी निकाय की बैठक संपन्न, लिए गए कई अहम निर्णय।

कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव के शासी निकाय की बैठक संपन्न, लिए गए कई अहम निर्णय।

 

महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता- अंबा प्रसाद

 

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।

बड़कागांव:-कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में दिन सोमवार को शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई, जिसमें बतौर अध्यक्ष स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रही। उक्त बैठक में सचिव टूकेश्वर प्रसाद, प्रभारी प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो, शिक्षक प्रतिनिधि निरंजन प्रसाद नीरज समेत कई लोग मौजूद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा महाविद्यालय के कर्मियों की वेतन वृद्धि एवं अनुकंपा,जमीनदाता तथा आरक्षण के तहत नियुक्ति के संबंध में रखी गई थी।बैठक मे महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन कई वर्षों से नहीं बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया जिसमें महंगाई को ध्यान में रखते हुए आय के अनुसार वेतन वृद्धि अप्रैल 2022 से करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई| वही संकल्प दो के अनुसार दिनांक 14 अप्रैल 2022 विज्ञापन संख्या 86/KCB/2022 रांची एक्सप्रेस का नियुक्ति के संबंध में निकाले गए विज्ञापन के आधार पर दिनांक 17 सितंबर 2022 को विशेषज्ञ तारकेश्वर प्रसाद कुशवाहा, लेखापाल मारखम कॉलेज ऑफ कॉमर्स हजारीबाग द्वारा साक्षात्कार लेकर कुल 10 कर्मियों की सर्वसम्मति से अस्थाई पद में नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त करने की अनुशंसा बैठक में की गई। जिन 10 कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित हुआ उसमें सनवीर कुमार, लेखापाल, नेमधारी राम लिपिक, अनीता देवी लिपिक, धनुनाथ प्रसाद आदेशपाल, कृष्णा पटेल आदेशपाल, चंचल कुमार मेहता माली, मालती देवी माली, जयमनी देवी सफाई कर्मी, अंजना कुमारी सफाई कर्मी एवं हेमराज कुमार को रात्रि पहरी के पद पर नियुक्त किया गया| इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है तथा महाविद्यालय को आधुनिक बनाने एवं हर तरह की कोर्स की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए लगातार सार्थक पहल की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment