तालझारी:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क से लेकर हरिण कोल मुख्य सड़क तक पुलिया एवं सड़क का निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से कराया जा रहा है। रोड की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है जिसकी कुल राशि लगभग करोड़ों रुपए की लागत से बना है सड़क निर्माण से संबंधित कोई योजना पट्टट नहीं लगाया है। सड़क के दोनों साइड 9 इंच गड्ढा करना है लेकिन ठेकेदार द्वारा 5 इंच गड्ढा कर जैसे तैसे मेटल,कंक्रीट और डस्ट का मिश्रण डालना था परंतु जैसे तैसे मेटल भरकर ढलाई कर दिया जा रहा है। पुलिया का जो काम हो रहा है उसमें नोट फॉर सेल का सीमेंट प्रयोग किया जा रहा है और डस्ट से बॉलडर जुड़ाई का काम तेजी से हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र के मुख्य सड़क से लेकर हिरण कोल मुख्य सड़क तक जो सड़क की चौड़ाई 18 फिट होनी है उसकी ढ़लाई ठेकेदार के द्वारा मनमानी ढंग से कराया जा रहा है ठेकेदार के मुंशी से पूछे जाने पर असंतुष्ट जवाब दे रहा है। इस प्रकार का कार्य होने से जल्द ही पुलिया एवं रोड क्षतिग्रस्त हो जाएगा। ठेकेदार के वर्चस्व के कारण वहां के ग्रामीण आवाज उठाने से भी डर रहे हैं। प्रशासन से आग्रह है कि इस कार्य में जो भी मनमानी हो रही है वह अपने स्तर से देखकर इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ठेकेदार के द्वारा सही काम किया जा सके।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...