मैनपुरी से मुलायम, कन्नौज से अखिलेश लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनाव मैनपुरी से और वह खुद कन्नौज से लड़ेंगे। इस दौरान अखिलेश ने पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना के हमले की सराहना की और कहा कि शहीद जवानों का बदला लेना और पाक को उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी है। सपा अध्यक्ष मंगलवार को अपने सैफई स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार रात सैफई पहुंचे और कुछ देर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। मंगलवार सुबह वह विनायकपुर बरनाहल मैनपुरी के शहीद सैनिक रामवकील के घर जाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके पहले सैफई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने जो किया वह सराहनीय है। हम सेना को बधाई देते हैं। आतंकवाद पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव के सपा के टिकट पर मैनपुरी और स्वयं के कन्नौज से चुनाव लड़ने की घोषणा की।

अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव काफी मेहनती हैं। इसलिए उन्हें कहीं न कहीं ऐडजस्ट किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक सफाई कर्मी के पैर धोने पर तंज कसते हुए कहा कि अब चुनाव आ गया है ये सब तो होगा ही। इसलिए जनता को इन सबसे सावधान रहने की जरूरत है। 

Related posts

Leave a Comment