News Agency : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देने वाली भारतीय जनता पार्टी को देश कभी माफ नहीं करेगा। भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त कहने पर नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो उन्हें माफ नहीं कर सकेंगे। मोदी के बयान पर ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने ये बात कही है। मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से भाजपा की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार को कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूरम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। उनके इस बयान की तीखी आलोचना हुई तो उन्होंने बाद में इस पर माफी मांग ली।
मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी प्रज्ञा ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। प्रज्ञा के बयान पर गोडसे पर नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्रज्ञा का बयान निंदनीय है। भले ही उन्होंने इस मुद्दे पर माफी मांग ली हो, लेकिन वह उन्हें अपने मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे।महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गईं हैं, वो घृणा के लायक हैं, सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की बातें नहीं चलती हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से किनारा कर लिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। शाह ने बताया है कि पार्टी ने नोटिस जारी कर प्रज्ञा से इस बयान पर जवाब भी मांगा है। दस दिन के भीतर उन्हें जवाब देने को कहा गया है, पार्टी इसके बाद उन पर कार्रवाई भी सक सकती है।