गोमो। तोपचांची क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के आजसू पार्टी के यूथ विंग की बैठक साहूबहियार में किया गया।जिसमें दुमदुमी,तोपचांची, तांतरी, चितरपुर,रामाकुंडा,चैता,घुनघुसा, खेसमी, कोरकोटा तथा वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड कमेटी के लोग मौजूद थे। इस बैठक की अध्यक्षता सरयू प्रसाद महतो ने किया संचालन विशाल महतो ने किया। वहीं आजसू पार्टी जिला संगठन सचिव सदानंद महतो ने कहा कि आजसू यूथ विंग चुनाव को लेकर पूर्ण रूप से तैयार.इस दौरान उन्होंने कहा कि यूथ विंग से तोपचांची प्रखंड से हजारों हजार लोग नामांकन में बोकारो के लिए पहुंचेंगे। इस अवसर पर अमर भारती, अमर धीवर,विनय दास,नारायण रजवार,महेश दास,मनोज मोहाली,सोनू महतो ओमप्रकाश महतो,गणेश मंडल आदि लोग उपस्थित थे।
आजसू यूथ विंग चुनाव के लिए तैयार है : सदानंद महतो
