कहा,देश को विश्व गुरु बनाने के लिए गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को वोट करें
गोमो,19 मई 2024 को जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के आवासीय कार्यालय श्यामडीह मोंड़ में चुनावी दौरा के दौरान पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और पूर्व मंत्री सह आजसू नेता उमाकांत रजक। इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने सुदेश महतो और उमाकांत रजक को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि दीपनारायण जी के नेतृत्व में एनडीए के घटक दल जदयू पार्टी लगातार टुंडी और बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को भारी मतों से विजय बनाने हेतु दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। देश को विश्व गुरु बनाने और फिर से केंद्र में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने के लिए 25 मई को केला छाप पर वोट करें । जदयू जिस प्रकार एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में लगातार जनसंपर्क कर रही है उसके लिए साधुबाद । इस दौरान दीपनारायण सिंह के कहा कि जदयू के कार्यकर्ता लगातार एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में कार्य कर रहें हैं और इस बार उनको पुनः रिकॉर्ड मत से विजय बनाकर संसद भेजने का काम करेंगे। संचालन सूरज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन फूलचंद दास ने किया। मौके पर जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप,तोपचांची प्रखण्ड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, जदयू धनबाद जिला महासचिव इंदल सिंह, बादल मंडल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान,पूर्व जिला परिषद सदस्य और जदयू नेता सहदेव सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, सोहन कुमार , राजू रवानी, संजीत सिंह , सिंटू सिंह , अजय सिंह , जमशेद अंसारी , साबिर अंसारी , छोटू सिंह , पिंटू सिंह , नवीन कुमार नवीन, सुरेंद्र लाला , कृष्णा केशरी , पंकज सिंह , मो सोनू , घनश्याम ठाकुर, सोहन राय, तारा बाबू, भागीरथ सिंह,मो जिलानी, बैजनाथ ठाकुर, प्रदीप केवट, संजय कुमार, परमेश्वर महतो, विनय सिंह, संजय मिस्त्री,आदि सैकडो़ कार्यकर्ता उपस्थित थे।