गणेश झा
पाकुड़ आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम की अगुवाई में ओबीसी के हित एवं अधिकार को लेकर आज सिद्धू कान्हू पार्क के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि, राज्य में निकाय चुनाव कराने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है,इसके तहत ओबीसी के लिए आरक्षित विभिन्न स्तर के पदों को समाप्त किया जा रहा है।निकाय चुनाव में ओबीसी पिछड़ी वर्ग को आरक्षण से वंचित किया जा रहा है, जिससे पिछड़े वर्ग में काफी रोष है। पिछड़ा वर्ग के इस रोष से और प्रतिनिधित्व तथा भागीदारी के सवाल पर आजसू पार्टी लगातार आवाज उठाती रही है, जिसको लेकर आजसू पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पार्टी के जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि झारखंड में इस वर्ष मई महीने में बिना ओबीसी आरक्षण के स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ ऐसा झारखंड के इतिहास में पहली बार हुआ आजसू पार्टी का यह भी मानना है कि स्थिति पैदा करने के लिए सीधे तौर राज्य सरकार जिम्मेदार हैं इन चुनावों में ओबीसी को उनका हक और अधिकार मिले इसके लिए सरकार कभी गंभीर और संवेदनशील नहीं रही लगातार आवाज उठाए जाने के बाद भी ओबीसी के साथ भेदभाव करते हुए जिलों में निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट कराने तथा पिछड़ों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए आजसू पार्टी ने विभिन्न स्तरों पर आवाज उठाई लेकिन सरकार ने ट्रिपल टेस्ट कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जिसको लेकर आज आजसू पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं पाकुर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा धरना प्रदर्शन में आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहेl