आजसू पार्टी उम्मीदवार सुनीता चौधरी की जीत पर आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह

रामगढ़ की जनता ने झारखण्ड की यूपीए सरकार को आईना दिखाने का काम किया: विकास राणा

हजारीबाग। रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव 2023 में आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी की जीत पर आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह है एनडीए प्रत्याशी के रूप में सुनीता चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी युपीए उम्मीदवार को 21970 वोट के अन्तर से हराकर रामगढ़ विधानसभा का उप चुनाव जीत लिया है।

आजसू पार्टी के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा ने इस अवसर पर कहा कि रामगढ़ की जनता ने झूठ की बुनियाद पर खड़ी झारखण्ड की यूपीए सरकार को आईना दिखाने का काम किया।

आजसू पार्टी ने केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो एवं गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से इस उपचुनाव में पूरा एनडीए आपस में समन्वय स्थापित कर इस चुनाव को जीतकर ये दिखा दिया। जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में इसी तरह पूरा एनडीए समन्वय स्थापित करके चुनाव लड़ेगी तो 2024 में झारखण्ड में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने और ख़ास कर महिला कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी, आजसू पार्टी और लोजपा ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतकर एनडीए की झोली में डालने का काम किया।

Related posts

Leave a Comment