पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों ने लाया घर कल होगा अंतिम संस्कार

वही दूसरे घायल युवक का राँची रिम्स हॉस्पीटल में चल रहा इलाज

बांका कटोरिया से श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट

बांका कटोरिया क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अन्तर्गत सुड़िया झाझा गांव में कल अपने ही सहोदर भाईयों में खुनी संघर्ष होने से एक की मौंत व दूसरा भाई पुरी तरह घायल होने पर देवघर से धनबाद एवं धनबाद से राँची रिम्स हॉस्पीटल भाई मंगरू यादव के साथ कलकत्ता से आये छोटा भाई ब्रह्मदेव यादव द्वारा ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। जहां बड़े डॉक्टर ने भरोसा देते  हुए छत्तीस यादव को बचा लेने की बात कही है।

बताते चलें कि निरंजन यादव की पत्नी मिला देवी के उकसाने पर कलकत्ता में कमा रहे पति कल घर आया और अपने ही भाई पर अचानक आत्मघाती हमला कर दिया। जिनसे भाई मंटू यादव की मोके पर मौंत हो जाने से पत्नी उषा देवी के साथ दो छोटी-छोटी पुत्री का सहारा छीन गया। वही घायल छत्तीस यादव के गुजरात में रह रही पत्नी रींकू देवी अपने सुहाग को बचाने के उम्मीद में पति का कमाया धन डेड़ लाख रूपया खर्च कर चुकी है। जिनसे आर्थिक स्थिति खराब होने पर पति का एक झलक पाने के लिए रो रहे हैं। जहां छोटे-छोटे दो पुत्री को पीता का सहारा छीन जाने का डर सता रहा है। जिनका रो-रोकर बुराहाल है।

वही पोस्टमार्टम से लाश घर आने पर कटोरिया पूर्वी के राजद वरिष्ठ समाज सेवी कार्यकर्ता रोहित यादव के साथ रामविलास यादव, छोटू सिंह,रंजित यादव, प्रमोद यादव, बिकाश बिहारी एवं अन्य ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित होकर परीजनों को सांत्वना दिया ।

Related posts

Leave a Comment