राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रायपुर : कल्ह कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 65 सीटों पर एक नाम तय कर दिए हैं। रविवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक में चार घंटे तक नामों पर मंथन किया गया। बैठक में 90 सीटों में से 65 पर एक नाम तय हो गए हैं। अन्य एक से अधिक नाम वाली 25 सीटों को लेकर देर रात तक बैठक जारी रही।
जिन 65 सीटों पर नाम तय हो चुका है, उसकी सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की अनुमति के बाद नामों पर मुहर लगेगी। 15 अक्टूबर के बाद नवरात्रि में कांग्रेस की पहली सूची 65 सीटों की जारी होगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 60 से अधिक सीटों पर एक नाम तय कर दिए गए हैं। एक से अधिक नाम वाली सीटों पर कोर ग्रुप की बैठक में भी निर्णय लिया जाएगा।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि ज्यादातर सीटों नामों पर तय हो गया है। इस बैठक में अजय माकन, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहसचिव चंदन यादव, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सह प्रभारी विजय जांगिड़, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा व पार्टी के वरिष्ठ नेता डा चरणदास महंत मौजूद थे।
प्रदेश के शहरी, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र की 25 सीटों पर अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। इन सीटों पर एक से ज्यादा दावेदारों के नाम सामने रखे गए। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने भी अपनी एक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसका मिलान स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रस्तुत नामों के साथ हुआ। 25 सीटों में कुछ ऐसी वीआईपी सीटें भी हैं, इस सीटों पर कई कद्दावर नेताओं की टिकट खतरे में दिखाई पड़ रही है