विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण किए हुए लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी,अंचल अधिकारी

सुस्मित तिवारी 

हिरणपुर (पाकुड़ ) हिरणपुर प्लस टू उच्च विद्यालय  का सीमांकन के लिए नापी कार्य पूरी कर ली गई है।इसमें न्यायलय सेटलमेंट संख्या 14/1952-53 में विद्यालय को हाथकाठी मौजा में दाग सं 533, 538, 532, 829, 534/539, 531, 525, 530 एवं 535/36 में कुल रकवा 18 बीघा 4 कट्ठा 17 धुर जमीन दान स्वरूप प्राप्त है। जिसकी नापी कार्य अंचलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश मुर्मू की मौजूदगी में अंचल अमीन मिस्टर अंसारी ने की बताया जाता है कि दाग संख्या 535/36 में तीन पक्के मकान विद्यालय के जमीन में स्थित है। वहीं अन्य जमीन विद्यालय भवन के अलावे खाली पड़ी हुई है।उधर, अंचल अमीन द्वारा सीमांकन के लिए फाइनल नक्शा तैयार किया जा रहा है,नक्शा तैयार होने के बाद चहारदीवारी निर्माण के लिए ट्रेंज कटिंग की जाएगी। इस बावत सीओ मनोज कुमार ने बताया कि नापी की जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत अग्रतर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विद्यालय के जमीन में अगर कोई मकान बना हुआ है तो उसे उच्छेद के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment