गिरिडीह,प्रतिनिधि। गोड्डा दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन में पथराव करने और शीशा तोड़ने वाले यात्रियों के पहचान में कोडरमा आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस जुट गई है। जल्द ही मामले में कोडरमा जीआरपी थाना में सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित मामला दर्ज किया जा सकता है। इस दौरान कोडरमा आरपीएफ के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जिन यात्रियों ने बुधवार को गिरिडीह के जमुआ स्टेशन में यात्रियों से भरे दिल्ली गोड्डा ट्रेन में पथराव करते हुए बोगी के खिड़कियों के शीशे तोड़कर रेलवे की संपति को नुकसान पहुंचाया, उनकी पहचान में पुलिस जुटी हुई है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच तेजी से करने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से मिलने वाले फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। कहा कि संभवतः यात्रियों को चिन्हित कर शुक्रवार को कोडरमा जीआरपी थाना में केस दर्ज किया जाएगा।
जमुआ स्टेशन में ट्रेन पर पथराव और तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
