परिवहन नियमों की अनदेखी करने वालों पर करें कार्रवाई
सड़क सुरक्षा समिति की उपायुक्त ने की बैठक, सक्रियता से वाहन जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश
पाकुड़: उपायुक्त ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों से जांच अभियान चलाकर ब्रेथ एनलायजर के माध्यम से जांच करने का निर्देश दिया।
वैसे लोग जिनके परिजन की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है वह संबंधित थाने में आपदा एवं प्रबंधन विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें जल्द से जल्द मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग से इस माह की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी ली। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के एनालिसिस के बारे में बताया कि जनवरी 2022 से जून तक अब तक 47 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें से 57 लोगों की मृत्य हुई। जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 18 लोगों को मुआवजा राशि दिया गया है। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को दी जाने वाली मुआवजे की रकम हेतु रिपोर्ट बनाने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बताया गया कि वैसे लोग जिनके परिजन की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है वह संबंधित थाने में आपदा एवं प्रबंधन विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें जल्द से जल्द मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उपायुक्त ने रोड सेफ्टी नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया, कहा कि कोई भी जिले में एक्सीडेंट हो तो इस ग्रुप में तुरंत सूचना दें ताकि दुर्घटना हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। उपायुक्त ने ओवरलोड को लेकर परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जिले के अंदर समस्त दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार गर्ग, मुख्यालय डीएसपी श्री बैधनाथ प्रसाद, एसएमपीओ पवन कुमार एवं आईटी असिस्टेंट अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।