अंचल अधिकारी आलोक बरूण केशरी और खान निरीक्षक पिंटू कुमार सिंह की ताबड़तोड़ कारवाई

अंचल अधिकारी आलोक बरूण केशरी और खान निरीक्षक पिंटू कुमार सिंह की ताबड़तोड़ कारवाई

अवैध माइनिंग चालान के ट्रक्टर और ट्रक किए जब्त

वाहन चालक/वाहन मालिक/और खनन पट्टेधारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गणेश झा

पाकुड़ जिला मे बगैर माइनिंग के अवैध गिट्टी लदा ट्रैक्टर और ट्रैक्टर के विरुद्ध पाकुड़ अंचल अधिकारी आलोक बरूण केशरी एवं पाकुड़ खनन विभाग के खान निरीक्षक के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान जॉच के क्रम में बगैर माइनिंग चालान के गिट्टी लदे ट्रक जिसका वाहन नम्बर डब्लू०बी०59सी०- 8967के चालक इकाबुल शेख पे०ईशान शेख साकिम चांचकी एवं वाहन मालिक ट्रक संख्या बी०आर०11जे०सी०2313के चालक मेहफीजुल पिता मदेसर शेख सकीम भवानीपुर थाना पाकुड़ क्रेशर संचालक एवं वाहन मालिक हुमायू शेख मौजा कान्हु पुर क्रेशर संचालक का मालिक फिरोज सकिम सिलकुट्टी के विरुद्ध पाकुड़ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 233/22धारा 420/34/4/54/9/93एवं माइनिंग अधिनियम के तहत् अंचल अधिकारी आलोक बरूण केशरी ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज करते हुए करवाई हेतू अनुरोध किया है शिकायत के आलोक में थाना प्रभारी मिंटू कुमार भारती ने मामला दर्ज कर वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है वही खान निरिक्षक पिंटू कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान जे० एच०10बी०6061के चालक एवं वाहन मालिक तथा खनिज पट्टेधारी मेसर्स सुभो स्टोन वर्क्स के मालिक सफिकुल इस्लाम के विरुद्ध पाकुड़ मुफ्फसिल थाना कांड 234/22 खनिज अधिनियम के तहत् दर्ज़ करते हुए ट्रक को जब्त किया है इस प्रकार की कारवाई से पूरे ट्रक मालिकों चालकों और खनिज विक्रेता मे हड़कंप मचा हुआ है

Related posts

Leave a Comment