गोमो। 26 अप्रैल 2025 को डी नोबिली स्कूल गोमो में अचीवर्स नाइट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक खेलकूद सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री कंचन लकड़ा प्रधानाचार्य डी नोबिली स्कूल चंद्रपुरा विशिष्ट अतिथि डा. प्रज्ञा शुक्ला ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य फादर जेम्स ने विजेताओं और विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से अभिभावकों में भी अत्यंत उत्साह था। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन शिक्षकों और आयोजक डी नोबिली स्कूल को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर डी नोबिली स्कूल गोमो प्रधानाचार्य फ़ा. जेम्स थरानिएल, उप प्रधानाचार्य सिस्टर उर्मिला खाखा, को – ऑर्डिनेटर शवेता एक्का, शिक्षक सोनू यादव, अंकित, समीर, स्नेहा, रितु, सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष अभिभावक गण उपस्थित थे।
