एक सर्वे के अनुसार : यूपी में SP-BSP गठबंधन देगा BJP को बड़ा झटका, जीत सकता है 42 सीटें

लोकसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन जारी है और 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. कल बिहार के सर्वे के मुताबिक वहां एनडीए को 40 में से 34 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में बीजेपी को बड़ा धक्का लगता दिख रहा है. जनता की नब्ज टटोलने के लिए नीलसन के साथ उत्तर प्रदेश में सर्वे किया. सर्वे के मुताबिक यूपी में महागठबंधन बड़ी जीत दर्ज कर रही है, जबकि बीजेपी की सीटें आधी हो रही हैं तो कांग्रेस की सीटें नहीं बढ़ रही हैं.

इस बार के चुनाव में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन का फैक्टर बीजेपी की नींद उड़ा सकता है क्योंकि ये राज्य की 42 सीटों पर जीतता दिखाई दे रहा है. इस तरह राज्य की आधी से ज्यादा सीटों पर एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन का कब्जा हो सकता है. वोट शेयर देखें तो सर्वे के मुताबिक अनुमान है कि ये गठबंधन 42 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा कर सकता है.

2014 चुनाव में एनडीए 73 सीटों पर जीता था लेकिन इस बार इस गठबंधन की सीटें आधी हो सकती हैं और एनडीए के कुल 36 सीटों पर ही जीतने की उम्मीद दिखाई दे रही है. वोट शेयर में हालांकि ज्यादा अंतर नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि इस बार एनडीए के 43 फीसदी वोट शेयर हासिल करने की उम्मीद है जबकि 2014 में इसने 43.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था.

2014 में भी कांग्रेस 2 सीटें जीती थी और सर्वे के मुताबिक इस बार भी कांग्रेस 2 सीटें ही जीत सकती है. ये 2 सीटें राहुल गांधी की अमेठी सीट और सोनिया गांधी की रायबरेली सीट हैं. हालांकि 2014 के मुकाबले इस बार कांग्रेस के वोट शेयर में थोड़ा इजाफा हो सकता है जो पिछली बार के 7.8 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो सकता है.

सर्वे के मुताबिक साफ हो रहा है कि राज्य में अन्य के खाते में कोई सीट नहीं जाएगी और इनके वोट प्रतिशत में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. सिर्फ इनका वोट शेयर 2014 के 5.9 फीसदी के मुकाबले 6 फीसदी हो सकता है.

फाइनल आंक़ड़ा देखें तो यूपी की 80 सीटों में से 42 सीटों पर गठबंधन, 36 सीटों पर एनडीए और 2 सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है. इस तरह देखें तो 2014 के मुकाबले बीजेपी नीत एनडीए को भारी झटका लगता दिख रहा है.

साल 2014 के चुनाव को देखें तो यहां एनडीए गठबंधन ने भारी सफलता हासिल की थी और राज्य की 80 में से 73 सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमाया था. इसमें से 71 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी और अपना दल 2 सीटों पर विजयी हुआ था. समाजवादी पार्टी यूपी में 5 सीटों पर जीती थी. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में अमेठी और रायबरेली की 2 सीटें आई थीं. 2014 के चुनाव में यूपी में बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था.

वोट प्रतिशत की बात करें तो 2014 में बीजेपी को 43.3 फीसदी वोट शेयर मिला था और अपना दल ने 1.1 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था. समाजवादी पार्टी को 22.3 फीसदी वोट शेयर मिला था और बीएसपी के पास 19.8 फीसदी वोट आए थे. कांग्रेस के खाते में राज्य का 7.8 फीसदी वोट शेयर आया था और अन्य के खाते में 5.9 फीसदी वोट शेयर आया.

सर्वे यूपी की सभी 80 सीटों पर किया है. इसमें 16 से 24 मार्च के बीच 20 हजार 499 लोगों की राय ली गई है.

Related posts

Leave a Comment