*लातेहार के चंदवा में आम आदमी पार्टी का बृहद सदस्यता अभियान।युवा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का हुआ गठन। लगभग 200 लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन।*
प्रदेश संयोजक डी एन सिंह के निर्देशानुसार और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार चौबे के संरक्षण में आम आदमी पार्टी लातेहार में तीव्र वेग से सदस्यता अभियान संचालित कर रही है।
चंदवा स्थित पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में आज लातेहार जिला कमिटी लातेहार ने जिला संयोजक परमेश्वर गंझू के नेतृत्व में सदस्यता अभियान सभा का आयोजन करते हुए लगभग महिलाओं पुरुषों और युवाओं समेत 200 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने उपस्थित जनसमूह को आम आदमी पार्टी के निति और सिद्धांतों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा की जिस तरह दिल्ली में पार्टी साफ़ नियत के साथ काम करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर कर रही है वैसे ही अब झारखण्ड में भी आप के सरकार की आवश्यकता है।
जिला संयोजक परमेश्वर गंझू ने कहा की यह पार्टी जनसहयोग से काम करने वाली पार्टी है और यहाँ सब काम जनता के सलाह से होता है।
आज जो लातेहार जिला इकाई का गठन हो रहा है वो भी सबके सामने ही हो रहा है कोई ऊपर से नाम नहीं आ रहा है।
उपस्थित लोगों ने ज़िला संयोजक के इस बात का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
सभा में प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ का चुनाव भी हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अख्तर अंसारी,और मो इरफ़ान को उपाध्यक्ष और कुलेश्वर कुमार को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष और संजय गंझू को उपाध्यक्ष चुना गया।
ज्ञात हो की यह ज़िले में आप का दूसरा सदस्यता अभियान है और जिस तरह से लातेहार में संगठन का विस्तार हो रहा है, विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ गयी है।
लातेहार के लगभग हर प्रखंड में सैकड़ों लोग आये दिन पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। मीडिया से बात करते जिला संयोजक ने कहा की इस बार आम आदमी पार्टी निश्चित ही लातेहार की दोनों सीटों पर चुनाव जीतेगी।
सभा में रिंकू खान, राजकुमार जायसवाल,
सुनीता देवी, रूपी देवी, मो इरफ़ान, अख्तर अंसारी, आज़म अंसारी, खान, राजकुमार जयसवाल ,गणेश लोहरा अशोक लोहरा ,मनोज लोहरा, महेंद्र गंझू, नरेश गंझू, राहुल नायक ,पंकज, अफरोज खान,वसी अहमद दिनेश प्रसाद, नागेश्वर गंझू,सुमन भगत और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।