द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के द्वारा विद्युत विभाग को एक ज्ञापन सौंपा गया।

A memorandum was submitted to the Electricity Department by The Chamber of Commerce Gomo.
गोमो। बिजली कटौती की समस्या को लेकर द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता संतोष कुमार मंडल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें में लिखा गया है कि गोमो तथा आसपास के इलाकों में करीब एक सप्ताह से लगातार बिजली की समस्या से आम जनता काफी परेशान हैं। लोग इस भीष्म गर्मी में सो नहीं पा रहे हैं। बच्चे भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। सैकड़ों घरों में लोग बीमार हैं। व्यवसाई यों को भी भारी दिक्कत हो रही है।
इस मामले पर एसडीओ संतोष कुमार मंडल से पूछने पर उन्होंने ने कहा कि डीवीसी से बिजली आपूर्ति की जो समस्या उत्पन हो रही थी। उसे रात से ही दुरुस्त कर लिया गया है। लोडिंग समस्या में सुधार हो गया है। अब गोमो क्षेत्र में बिजली समस्या दूर हो जाएगी। मौक़े पर अध्यक्ष धीरज कुमार, गोमो दक्षिण मुखिया राजेन्द्र सिंह, दीपांकर दे, अमर, अनिल, सूरज, दीपू, कुंवर, ज्योति प्रसाद आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment