तालझारी रेलवे स्टेशन पर पेंटिंग का काम कर रहे मजदूर को 25 हजार वोल्ट का करंट लगने से हुआ घायल

 संवाददाता

तालझारी: तालझारी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पेंटिंग का काम कर रहे एक मजदूर को 25 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से बिजली का करंट लगने से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तालझारी रेलवे स्टेशन परिसर में बने फुट ओवरब्रिज में मजदूरों के द्वारा पेंटिंग का कार्य किया जा रहा था। जहां मजदूरों द्वारा फुट ओवरब्रिज में लगे जाली को हटाकर पेंटिंग का काम किया जा रहा था इसी दरमियान लगभग 11 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत सिरसी केलाबाडी थाना हबीबपुर पकुहा रोड़ निवासी मजदूर पंकज मंडल उम्र 24 वर्ष पिता नारायण मंडल फुट ओवरब्रिज पर चढ़कर पेंटिंग कर रहा था इसी बीच जयनगर हावड़ा ट्रेन से उतरे पैसेंजर ओवरब्रिज से जा रहे थे तभी किसी पैसेंजर के द्वारा ठोकर लगने से 25 हजार हाई वोल्टेज तार पर स्टील पेंट गिर जाता है जिसके कारण चिंगारी निकालकर हाथ में रखा पेट से गिला कपड़ा पर आग लगकर दाहिने हाथ में झटका लग जाता है जिससे मजदूर पंकज मंडल के दाहिने हाथ पर करंट का झटका लगने से घायल हो गया। उधर आनन फानन में वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूर एवं ग्रामीणों के सहयोग से उसे तुरंत उठाकर तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया जहां समाजसेवी प्रजापति प्रकाश बाबा अस्पताल पहुंचे और घायल व्यक्ति का हालचाल लिया। उधर करंट लगने की सूचना मिलते ही साहिबगंज आरपीएफ की टीम तालझारी स्टेशन पहुंचकर हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव एवं कांस्टेबल राज कुमार ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की। जहां जांच पड़ताल के क्रम में पता चला कि मजदूरों की लापरवाही बरतने के कारण दुर्घटना घटी है। वही हेड कांस्टेबल के अनुसार विभागीय चिट्ठी एक माह पूर्व तालझारी स्टेशन मास्टर को दिया गया था जिसमें स्टेशन के अंतर्गत किसी प्रकार का कार्य होने पर इसकी सूचना देने की बात कही गई थी। 

क्या कहते हैं स्टेशन मैनेजर संजय रजक

उधर इस मामले को लेकर स्टेशन मैनेजर संजय रजक ने कहा कि यहां कार्य करने की किसी प्रकार की सूचना उनको किसी के द्वारा नहीं दिया गया था ना ही इसकी कोई जानकारी थी। जहां आरपीएफ विभाग के द्वारा एक माह पूर्ण एक लेटर मिला था जिसमें रेलवे के जमीन एवं क्वार्टर को अतिक्रमण को लेकर दिया गया था मगर ऐसा कोई भी मामला तालझारी स्टेशन में नहीं है।

Related posts

Leave a Comment