संतोष कुमार दास
इटखोरी (चतरा): इटखोरी थाना क्षेत्र के चौरकारी गांव निवासी जुगन भुइयाँ के पुत्र 26 वर्षिय मदन भुइयाँ का हरयाणा में हुआ मौत। मदन भुइयाँ हरयाणा में एक थरेसर में मजदूरी करता था। उसका मौत काम करने की दौरान हुई है। उसके दोस्तों ने बताया की रेत लोड गाड़ी को खाली करने के लिए वो सुबह उठ कर गया डम्फर गाड़ी के पीछे वाला डाला खोल रहा था उसी बिच रेत उसी के ऊपर गिर गया। जिसके बाद हम लोग ढूनने लगे तो कहीं नहीं नजर आया मंगलवार को जब वहां से रेत उठने लगा तो उसका गमछा लोगों को नजर पड़ा जिसके बाद पूरा रेत वहां से हटाया तो देखा की मदन वहीं पे दबा हुआ था जिसके बाद नजदीकी स्पताल ले कर गए जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना सोमवार की है। मदन के दोस्तों का कहना की हम लोगों ने सभी जगह जब ढूनने लगे तो कोई अता पता नहीं चल पाया लेकिन सच कहा जाए मदन का घटनास्थल पर ही मौत हो गया था जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कर हरयाणा से गांव के लिए भेज दिया गया।मदन का शव तकरीबन अपने गांव चोरकारी 4 बजे तक पहुंच गया । उसके बाद मदन का इंतिम संस्कार पास ही समसाम घाट पर कर दिया गया। मदन की मौत से पुरे गांव में मातम छा गया।