अवैध कोयला लदा एक हाईवा वाहन जब्त

लातेहार। लातेहार जिला डीसी उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले में चल रही अवैध खनन, उत्खनन,भंडारण,परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।इसी दौरान जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार की रात्रि करीब 11:00 बजे उदयपुरा से सबानो जाने वाली सड़क में वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई।इसी दौरान कोयला लदा एक हाईवा आती दिखाई दिया। हाइवा को रोक कर हाईवा चालक से कोयला संबंधित कागजात मांगी गई।लेकिन किसी तरह की कोयला संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। चालक ने बताया कि बालूमाथ के मगध परियोजना से अवैध रूप से कोयला लाया जा रहा है।जो आसपास के ईंट भट्टे में गिराया जाना था।अवैध कोयला लदा हाईवा को जब्त कर पुलिस लाइन लाया गया है। इस मामले में खनन निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार ने चालक, हाईवा मालिक,ईंट भट्ठा व अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अधिकारी अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करने वालों पर पैनी नजर बनाए रखें एवं इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों पर होगी सख़्त करवायी लातेहार जिला खनन पदाधिकारी मो० नदीम शफी ने कहा है की जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण करने वाले किसी भी कीमत में बख्सें नहीं जाएगें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग पूरी नजर बनाए हुए है।उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी करवायी की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment