शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कृषि विभाग के सहायक राजेश कुमार और औरंगाबाद निवासी सुधीर कुमार से कई घंटों तक पूछताछ की। दोनों से ही अलग-अलग और फिर एक साथ पूछताछ हुई। इसमें दोनों ने कई नए नामों को बताया, जिसकी जानकारी ईओयू जुटा रही है। सूत्रों के अनुसार, परीक्षार्थियों को लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने और बदले में मोटी राशि वसूलने में दोनों की भूमिका सामने आई है। दोनों के खातों की भी जांच की जा रही है। यूपीआइ ट्रांसफर आदि का डिटेल निकाला गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कृषि विभाग में सहायक रहे राजेश कुमार का नाम इससे पहले भी बैंकिंग परीक्षा में सेटिंग कराने में आया था, मगर उस समय अपनी पहुंच के दम पर वह बचने में कामयाब हो गया था। सुधीर कुमार भी शिक्षण संस्थाओं से जुड़ा है। वाट्सएप से लीक प्रश्न पत्र आगे फारवर्ड करने में उसका नाम भी आया है। ईओयू अधिकारियों के अनुसार, राजेश व सुधीर से शुक्रवार को भी पूछताछ की जाएगी। ईओयू को तीन दिनों की रिमांड मिली है। दिल्ली विवि से डबल एमए लड़के को गिरफ्तार कर भी पूछताछ की जा रही है।
बीपीएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार निशिकांत राय खुद पटना में रहकर बीपीएससी व यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सिवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दुधरा गांव निवासी भोला राय के पुत्र निशिकांत कुमार राय दो बार यूपीएससी की परीक्षा भी दे चुका है। गांव पर रह रहे निशिकांत के चाचा राघव राय ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने 10 मई की रात निशिकांत को मोबाइल पर मैसेज देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। रात करीब 7:30 बजे पटना के जगदेव पथ में रहकर पढ़ाई कर रहे निशिकांत अधिकारियों द्वारा बताए गए स्थान पर मिलने पहुंचा था। इसके बाद उससे पूछताछ की गई और हिरासत में ले लिया गया। उसका मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया। स्वजन मोबाइल बंद होने से चिंतित हुए। अंतत: निशिकांत के चाचा राघव राय सिवान से 17 मई को पटना के रूपसपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान फोटो दिए जाने पर थाने में बताया गया कि इस लड़के को तो पुलिस हिरासत में रखा गया है।
निशिकांत राय की शादी पिछले साल मई 2021 में रोहतास निवासी अशोक यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से निशिकांत पटना के जगदेव पथ में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छपरा राजेंद्र कालेज से बीए और पीजी करने के बाद 2012 में वह दिल्ली चला गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय से डबल एमए किया था। इसके बाद से वह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।