हीरापुर तेलीपारा हनुमान मंदिर में चल रहे यज्ञ अनुष्ठान में महिला चेन स्नेचर पकड़ी गई

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर तेलीपारा स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे यज्ञ अनुष्ठान में सिमंडी लॉ कॉलेज की रहने वाली महिला यज्ञ में फेरा लेते समय एक युवती चेन स्नेचर पकड़ी गई।यज्ञ में फेरा लेते समय महिला चेन स्नेचर ने दूसरे महिला के गले से चैन को दांत से काटकर और भागने का प्रयास किया। इस वक्त महिला को पता चल गया और दो महिला ने उसे भागते देख लिया उसे दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ लिया गया। महिलाओं ने जमकर पीटाई किया और धनबाद पुलिस के हवाले कियाl

Related posts

Leave a Comment