पंचकूला न्यूज़ :- हरियाणा के पंचकूला से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के सात लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। सभी शव एक गाड़ी के अंदर संदिग्ध हालात में पाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी ने ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की।पुलिस के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है। गाड़ी में मिले दस्तावेज़ और पहचान पत्र से मृतकों की शिनाख्त हो रही है। शवों की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि यह आत्महत्या देर रात की गई होगी।मौके पर पहुंचे जांच अधिकारियों ने बताया कि कार का अंदरूनी हिस्सा पूरी तरह बंद था और खिड़कियां भी ढकी हुई थीं। गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें परिवार ने अपनी आत्महत्या की वजह कर्ज़ और लगातार बिगड़ती आर्थिक स्थिति को बताया है।परिवार के मुखिया, जो कि एक छोटा व्यवसाय चलाते थे, नोट में लिखा कि पिछले कुछ वर्षों से व्यापार में घाटा हो रहा था और ऊपर से लगातार बढ़ते कर्ज़ ने मानसिक तनाव को असहनीय बना दिया था। उन्होंने लिखा कि “हर रास्ता बंद हो गया था… अब जीने की हिम्मत नहीं बची…”इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ पंचकूला बल्कि पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है। पड़ोसी और स्थानीय लोग घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं और एक ही सवाल पूछ रहे हैं.*आखिर कोई पूरा परिवार इस कदर टूट कैसे सकता है?*फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। साइबर और फोरेंसिक टीम भी मामले की तह तक पहुंचने के लिए जुट गई है।यह घटना एक बार फिर समाज के उस कड़वे सच को उजागर करती है, जहां आर्थिक बोझ और मानसिक तनाव इंसान को जीते जी मार डालते हैं।
Related posts
-
झारखंड में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राहवीर योजना लागू की जाएगी
रांची : झारखंड में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राहवीर योजना लागू की जाएगी।... -
धनबाद के महुदा में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ : तीन हजार पिस्टल बरामद, मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार
धनबाद : धनबाद के महुदा थाना अंतर्गत सिंगड़ा बस्ती में बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई में... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में जनवितरण दुकानदारों की हुई समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में बुधवार को सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की एक समीक्षात्मक बैठक एम.ओ.अजीत...