गिरिडीह (बगोदर): झारखंड के गिरिडीह जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पति, पत्नी और डेढ़ वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया मुख्य मार्ग पर अम्बाडीह मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई।मृतकों की पहचान छोटकी सरिया निवासी आशीष कुमार बर्णवाल (30), उनकी पत्नी श्वेता बर्णवाल (28) और डेढ़ वर्षीय बेटे पलटू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार रांची से सरिया लौट रहा था, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला। सभी को गंभीर हालत में बगोदर सीएचसी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, लेकिन तब तक श्वेता बर्णवाल और बच्चे पलटू की मौत हो चुकी थी। आशीष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।घटना की खबर जैसे ही गांव और परिजनों तक पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में हर आंख नम थी और लोग एक परिवार के यूं खत्म हो जाने से स्तब्ध हैं।स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
