धनबाद :* कतरास के किड्स केयर में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया मदर्स डे। आज के दिन पूरा मंच ही महिलाओं के नाम समर्पित था । श्रीमती सुमिता, श्रीमती सलेहा, श्रीमती गुड़िया, श्रीमती अर्चना और श्रीमती अनु ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज हम अपने जीवन में सबसे अधिक प्रेम करने वाली, देखभाल करने वाली और निस्वार्थ व्यक्ति – हमारी माताओं – का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। माँ का प्यार किसी और जैसा नहीं है। वह हमारी पहली शिक्षिका, हमारी सबसे बड़ी समर्थक और हमारी सदैव मित्र हैं। चाहे हम कितने भी बड़े हो जाएं, हमें हमेशा अपनी मां के प्यार और स्नेह की जरूरत होती है। तो, आज का दिन हमारी माताओं को विशेष, प्यार और सराहना का एहसास कराने का दिन है। हमने कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा दो की छात्राओं के साथ मदर्स डे की थीम पर अनन्या आनंद और नित्याश्री के गीत “एक जिंदगी मेरी” से की। इसके बाद कक्षा VI की छात्राओं अन्वेषा, मिल्की, कल्याणी द्वारा “प्रिटी वूमन” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।इसके बाद हमने बंगाली थीम पर काम किया, “भंगा तोर घोरेर चाबी” जिसे कक्षा 1 की आरुषि सिन्हा और कक्षा 5 की कुमारी सिम्मी और डिम्पल कुमारी ने गाया है।अब हम कक्षा 2 और 3 की छात्राओं पीहू केशरी, मिस्टी कुमारी और मान्या कुमारी द्वारा ‘ओरी चिड़िया’ गीत पर आधारित मातृ दिवस की थीम पर आगे बढ़ते हैं। इसके बाद कक्षा चार की छात्राओं अनन्या, रूही, श्रीजल और आलिया परवीन द्वारा “लुका छुपी” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन ‘मैं धन्यवाद कहना चाहता हूँ’ गीत पर चयनित छात्रों द्वारा किया गया, जिनमें कक्षा II के नित्या श्री और कक्षा V के रणवीर सिंह, शिवा सोनकर, और सूर्यदीप सरकार शामिल थे।2024 के ओलंपियाड परिणाम के सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। शिक्षक रतिन्द्र साहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कतरास के किड्स केयर में काफी धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे, बच्चों ने जीवंत प्रस्तुति देकर माताओं को किया भाव विभोर
