धनबाद एसजेएएस ब्लड बैंक में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर धनबाद जिले के सक्रिय सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, संग्रहित रक्त को ब्लड बैंक के द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी l इस आयोजन की सहयोगी संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने कहा कि एसजेएएस ब्लड बैंक के द्वारा ये पहल अत्यंत प्रशंसनीय हैं जिले में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की संख्या बहुत अधिक यहां पड़ोसी जिलों से भी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे ब्लड लेने के लिए आते हैं मैं ब्लड बैंक का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ l इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में अपनी सेवा देने के लिए संस्थापक दिपेश चौहान को एसजेएएस अस्पताल के चेयरमैन गणेश प्रसाद सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथ ही सभी रक्त दाताओं को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया l इस रक्तदान शिविर में लगभग 40 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया मौके पर रवि शेखर, गौतम मंडल, संदीप बरनवाल, श्वेता किन्नर, पिंकी गुप्ता, सुदीप पांडे, ललिता चौहान एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे l
विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर धनबाद के सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर l
