बैंकमोड रेलवे ओवर ब्रीज का बाँया लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा।

कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण पथ प्रमण्डल, धनबाद के द्वारा बैंकमोड़ रेलवे ओवर ब्रीज के मरम्मति का कार्य दिनांक 10 मई 2025 से प्रारंभ किये जाने के संबंध में सुचित किया गया है। प्रारंभ में श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में रेलवे ओवर ब्रीज के बाई भाग का मरम्मती किया जाना है जिस कारण से बैंकमोड रेलवे ओवर ब्रीज का बाँया लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा।उक्त मरम्मति कार्य के मद्देनजर यातायात मार्ग में 10.05.2025 से अगले आदेश तक निम्न परिवर्तन किया जाता है:-*1. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक, पुजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक होते हुए बैंकमोड़ की ओर जाने वाले वाहन रेलवे ओवर ब्रीज से नही जाकर…**रणधीर वर्मा चौक – हीरापुर – बरमसिया पुल – हावडा मोटर्स – धनसार चौक होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे**रणधीर वर्मा चौक – हीरापुर – बिनोद नगर – बरमसिया अंडर पास होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे**2. बरमसिया तरफ से धनबाद रणधीर वर्मा चौक की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग…**डी०आर०एम० चौक – मजार रोड- जी0आर0पी कैंप- पम्पु तालाब- बरमसिया पुल होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे।**3. रेलवे ओवर ब्रीज मरम्मति के दौरान कोई भी बड़ी मालवाहक वाहन या यात्री बस का आवागमन रेलवे ओवर ब्रीज से होकर पूर्णतः बंद रहेगा जो बसें धनबाद की ओर से बैंकमोड़ होते हुए बोकारो की ओर जाने वाली है वह बस सिटी सेंटर, मेमको मोड़ होकर जाएगी।**4. बोकारो की तरफ से आने वाली बड़ी मालवाहक वाहन/बस महुदा पुटकी की मार्ग से न आकर कतरास की रास्ते से धनबाद आएंगे।**नोटः- स्कूल बस जिसे बैंकमोड़ तरफ से श्रमिक चौक की ओर आना है वह आ सकेंगे, एवं बैंकमोड़, हीरापुर, बरमसिया होकर जायेंगे।*

Related posts

Leave a Comment