जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह टाटा फ्लैट निवासी टाटा कर्मी मानस मुखर्जी के बंद आवास के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 17 हजार रुपये सहित पांच लाख रुपये मूल्य की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय भुक्तभोगी अपने पैतृक गांव चंदनकियारी पूजन कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। रविवार सुबह पड़ोसियों द्वारा आवास खुला होने की जानकारी मिलने के बाद वह वापस लौटा। भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की।चोरों ने अलमीरा में रखे नकद 17 हजार रुपये सहित सोने की दो जोड़ी कान का टॉप्स, दो जोड़ी झुमका, एक चैन, दो अंगूठी, नाक के ब्रेशर, 8 पीस चांदी के चम्मच, कटोरी, गिलाश, शिक्के आदि चुरा लिए हैं।
टाटा कर्मी के बंद आवास का ताला तोड़कर नकदी समेत पांच लाख के आभूषण की चोरी
