प्रिन्स खान गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार..

धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार धनबाद जिला के कुख्यात अपराधी प्रिंस खांन उर्फ छोटे सरकार व उनके गुर्गे के सदस्यों जो रंगदारी वसूली, हत्या, डकैती जैसे सधन्य अपराध करनेवाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापामारी कि जा रही है। आज दिनांक-29.04.25 को पुलिस उपाधीक्षक (वि०-व्य०) धनबाद के नेतृत्व मे सरायढेला थाना कांड सं0-101/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त 1) अमीर सेख उर्फ सेख अमीर उर्फ गुन्जा उर्फ मोटा भाई उम्र 20 वर्ष, पिता शेख रउफ, सा०-खरखरी, थाना मधुवन जिला धनबाद को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सरायढेला एवं सरायढेला थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सदस्यों कर्मी की गठित टीम द्वारा एक अपराधी मोटरसाईकिल रजि० नं0-JH10C-5661 के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। इस कांड मे कई अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्‌तारी हेतु कि कार्रवाई की जा रही है।बरामद सामान की विवरणीः-1. एक अपाची मोटरसाईकिल रजि० नं0-JH10C-56612. एक एन्ड्रोएड मोबाईल ओपो कंपनी काछापामारी टीम में शामील पुलिस पदाधिकारी का नामः-1. पुलिस उपाधीक्षक (वि०-व्य०) धनबाद।2. पु०नि० सह थाना प्रभारी सरायाढ

Related posts

Leave a Comment