रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:शाहिद इक़बाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर का कि हमारे आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक और झारखंड राज्य के लोक प्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर मैं हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी। यह बाते झामुमो पूर्व केंद्रीय समिति सदसस्य शाहिद इक़बाल ने कहा उन्होंने कहा किबाबा दीशोम गुरु शिबू सोरेन आपके संस्थापक संरक्षक के रूप में आपका मार्गदर्शन पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा देगा। यह सम्मान न केवल आपके योगदान का प्रतीक है, बल्कि झारखंड की जनता के प्रति आपके समर्पण का भी गौरव है। शाहिद इक़बाल ने कहा कि आदरणीय हेमंत सोरेन जी, आपने अपने नेतृत्व में झारखंड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अबुआ आवास, माइयाँ सम्मान योजना, किसान कर्ज माफी एवं बिजली बिल माफी जैसे कदमों ने जनता के दिलों में जगह बनाई है। केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में आपका नेतृत्व पार्टी को और सशक्त करेगा। आपके विजन और कर्मठता से झारखंड मुक्ति मोर्चा न केवल झारखंड, बल्कि राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान को और मजबूत करेगी।