गोमो। गोमो सुकुडीह निवासी कुद्दूस अंसारी नेता जी का इंतकाल सोमवार की सुबह हो गई है। उनके जनाजे की नमाज असर बाद सुकुडीह के कब्रिस्तान में अदा की जाएगी। कुद्दुस अंसारी के बारे में कहा जाता है कि वे बहुत ही शांत स्वभाव के अच्छे और तेज तर्रार व्यक्ति थे। लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े होते थे। उनके निधन से लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अल्लाह उनके गुनाहों को माफ कर रूह को सुकून दे। और उनको जन्नतुल फिरदौस में जगह दे।
गोमो सुकुडीह निवासी कुद्दुस अंसारी नेता जी का हुआ इंतकाल ।
