साहिबगंज : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलटन गंज में बकरी के विवाद में कुछ लोगों ने वृद्ध व्यक्ति को मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल घायल वृद्ध को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया अस्पताल में मौजूद चिकित्सक मुकेश कुमार वृद्ध के फौरन इलाज में जुट गए बताया जा रहा है कि तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलटन गंज गांव निवासी वृद्ध गणेश लाल श्रीवास्तव 72 वर्षीय को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल के पुत्र एकनाथ श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए बताया कि बकरी चराने के लिए शुक्रवार के शाम को गए थे और कोई मार दिया था उस बकरी को लाने के लिए गए पिताजी गए तो कुछ लोगों ने साजिश के तहत पिताजी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया आगे बताया कि बकरी को पेड़ में बहानकर जिस पर गाली गलौज कुछ लोगों ने करने लगा बाद में मामला शांत हो गया था इसके बाद आज शाम में मेरे पिताजी को मारपीट कर नाल में फेंक दिया. किसी तरह जान बचाकर पिताजी घर आए फिर से घर पर चढ़कर उमेश लाल, राजकुमारी देवी, अभय श्रीवास्तव व उनकी पत्नी ने ईट पत्थर व लाठी -डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया |
Related posts
-
समय पर ऑपरेशन नही तो शिशु की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
वसीम आलम साहिबगंज: जिले के बड़े सदर अस्पताल में आए दिन लापरवाही के मामला प्रकाश में... -
आग की चपेट में आने से वृद्ध महिला जली,गम्भीर स्थिति में रिम्स रेफर
बालूमाथ। बालूमाथअपने घर में अलाव तापने दौरान वृद्ध महिला झुलसकर घायल हो गई। परिजनों ने आनन... -
जामताड़ा में 25 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या, दो युवक हिरासत में
मनीष बरणवाल जामताड़ा :जामताड़ा में गुरुवार देर रात 25 वर्षीय एक युवक की अज्ञात अपराधिओं नें...