कामेश्वर सिह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका
बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना की पुलिस 30 जनवरी 2025 को प्रातः कालीन गस्ती के दौरान शराब की बड़ी खेप ले जाने की गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ बाइक पर सवार दो शराब तस्कर को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। फुल्लीडुमर थाना के पुलिस पदाधिकारी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में थाना के पीटीसी आशीष कुमार सिंह ने अन्य सशस्त्र पुलिस जवानों के सहयोग से थाना क्षेत्र के तेलिया मोड में छापेमारी की गई। जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो शराब तस्कर के पास से अलग-अलग 60 पॉलिथीन में बंधे एक एक लीटर महुआ शराब कुल मात्रा 60 लीटर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम कुणाल कुमार पिता गौरीशंकर सिंह ग्राम डुमरामा, थाना अमरपुर एवं दुर्गेश कुमार पिता जहिन्द्रा निषार ग्राम गोपालपुर थाना अमरपुर बताया गया। जिस पर पुलिस ने मध् निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया, तथा शराब के कारोबार में प्रयुक्त हीरो पैशन प्रो बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर BR 51 A 6323 को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।