सरस्वती पूजा को लेकर तोपचांची प्रखंड सभागार में शांति समिति बैठक का आयोजन।

गोमो। सरस्वती पूजा को शांति और सौहार्द से मनाने को लेकर तोपचांची प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीओ संजय सिंह, थाना प्रभारी डोमन रजक एवं पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा कई प्रबुद्ध बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे। बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी डोमन रजक ने कहा कि सरस्वती पूजा को शांति और भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर सरकारी गाइडलाइन जारी की गई है जिसके आलोक में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए लोग पूजा को संपन्न कराए। साथ ही बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने निर्देश दिया कि आखिर विवाद होता क्यों है , हमलोग एक समाज में रहते हैं इसमें छोटी मोटी बातों पर विवाद उत्पन्न नहीं होना चाहिए, एक दूसरे के धर्म स्थल को अपना मानते हुए सम्मान करें और हर्षौल्लास के साथ त्यौहार मनाए। डीजे विवाद का कारण बनता है इससे परहेज करें , विवादित गाना नहीं बजाना है इन सब चीजों पर कंट्रोल हो विवाद ही उत्पन्न नहीं होगा। सीओ संजय सिंह ने कहा कि उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी और बेवजह सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान न दें। बैठक में मुख्य रूप से एएसआई के एन दुबे, सुरेश उरांव, एसआई अरुण सिंह, सुमन सिंह, शैलेन्द्र राम, कृष्णा चौधरी, मुखिया गुलाम सरवर खान, सीताराम महतो, जमील अहमद, पांसस जगदीश महतो, निसार अहमद,आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment