वसीम आलम
साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीनहोटल मोड़ स्थित आकाशगंगा होटल में एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा काली मंदिर के निकट निवासी जतनलाल पासवान के रूप में हुई है। आकाशगंगा होटल के संचालक मिंकु कुमार ने बताया कि होटल के सीढ़ी के नीचे लगभग 12 से एक के बीच वह गिरे हुए थे। पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह बीमार है और बगल के ही रहने वाले हैं। बीमार अवस्था में देखकर उन्हें अपने होटल के डायमेट्री रूम में सुला दिया। लेकिन ले जाने के क्रम में उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और वह शराब के नशे में धूत थे। देर शाम में जाकर देखा तो वह अपने बेड से दूसरे बेड के सहारे गिरे पड़े हैं और उनके मुंह से उल्टी भी हुई है। तभी उन्होंने इसकी जानकारी जतनलाल के परिजनों व पुलिस को दिया। वहीं नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही मृतक के भाई रतनलाल पासवान ने बताया कि होटल से तीन लोग मेरे घर आया कहा कि उनका भाई जतनलाल पासवान होटल में उल्टी कर दिया और शायद उनका तबीयत बहुत ज्यादा खराब है जब मैं जाकर देखा तो सांस नहीं चल रहा था। उन्होंने होटल संचालक से कहा कि यह जांच का विषय है इसकी जानकारी पुलिस को दें। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। और सदर अस्पताल साहिबगंज में शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर ऋतुराज ने किया।