सुस्मित तिवारी
पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत चापाडंगा गांव में फेस संस्था के प्रशिक्षण केंद्र का भवन निर्माण के शुभारंभ पर मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चर्चित समाजसेवी लुत्फल हक शामिल हुए। आयोजित मिलन समारोह में संस्था के बालिका शिक्षण केंद्र की शिक्षिका, प्रशिक्षक एवं संस्था से जुड़े कर्मियों ने हिस्सा लिया। फेस संस्था की सचिव रितु पांडेय, शिक्षिका तथा कर्मियों ने समाजसेवी लुत्फल हक का जोरदार स्वागत किया। फेस सचिव रितु पांडेय ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद फेस की शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत के साथ उनका अभिवादन किया। आयोजित मिलन समारोह में समाजसेवी लुत्फल हक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सचिव रितु पांडेय ने फेस संस्था के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। फेस की ओर से संचालित बालिका शिक्षण केंद्रों के बारे में विस्तार से बताया। फेस सचिव रितु पांडेय ने कहा कि शिक्षा के मामले में पाकुड़ पिछड़े जिले के रूप में शामिल हैं। फेस संस्था शिक्षा का अलख जगाने का काम करती है। ग्रामीण इलाकों में 63 बालिका शिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 25 गांवों में शिक्षण केंद्र संचालित। हैं इन शिक्षण केंद्रों में गरीब परिवार से आने वाली बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराया जाता है। फेस का उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाकों में जो बच्चियां स्कूल नहीं जाती है या शिक्षा से वंचित है, उन्हें शिक्षित बनाकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है। पूर्व में भी फेस के शिक्षण केंद्रों में सैंकड़ों अशिक्षित महिलाओं को शिक्षा से जोड़ा गया। फेस के द्वारा संचालित शिक्षण केंद्रों में शिक्षा हासिल कर कई महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्र में काम कर खुद को आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने बताया कि फेस के द्वारा संचालित बालिका शिक्षण केंद्र की बच्चियों को पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं के लिए त्रैमासिक क्षमता वर्धन प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी जगह प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। लेकिन भवन एवं अन्य कमियों की वजह से प्रशिक्षण देने में परेशानी होती है। इसलिए प्रशिक्षण केंद्र के भवन का निर्माण जरूरी थी। इस दौरान समाजसेवी लुत्फल हक ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि समाज के निर्माण में हमारी बेटियों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। फेस संस्था के द्वारा बेटियों को पढ़ाने का जो काम किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। मैं हमेशा फेस के उद्देश्य और बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए साथ खड़ा हूं। प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण में मेरा भरपूर सहयोग रहेगा। लुत्फल हक ने प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की। वहीं फेस संस्था से जुड़े मौके पर मौजूद तमाम लोगों के चेहरे खिल उठे। फेस सचिव रितु पांडेय ने समाजसेवी लुत्फल हक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी लुत्फल हक के सहयोग से प्रशिक्षण भवन का निर्माण शुरू किया गया। यह हमारे लिए बेहद ही खुशी की बात है। मैं फेस संस्था की ओर से समाजसेवी लुत्फल हक जी का आभार व्यक्त करती हूं। मौके पर सहादत हुसैन, अजीजुर रहमान, प्रिया दास, हिना परवीन, देव ज्योति बनर्जी, काजल खातून, शाहिना खातून आदि मौजूद थे।