संतुलन बिगड़ने से टेंपो पलटा एक यात्री घायल

सुस्मित तिवारी 

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़):थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क थाना के समीप रविवार को टेंपो का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर पलट गया. घटना में एक यात्री को घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर का टेम्पो लिट्टीपाड़ा से बैजनाथपुर के जा रहा था कि थाना के समीप वाहन का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर ही टेंपो पलट गई.जिससे टेंपो में सवार मसौदी हांसदा 22 घायल हो गया. पुलिस ने घायल को उठाकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा है. जहां डॉक्टर द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने बताया घटना में घायल का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. पुलिस वाहन को जप्त कर थाना लाया है.

Related posts

Leave a Comment