सुस्मित तिवारी
अमड़ापाड़ा (पाकुड़ ) थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस बल के द्वारा मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों की जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 5 मोटरसाइकिलों पर जुर्माना लगाया गया। बताया कि यह जांच अभियान उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। पिछले वर्ष जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिसे देखते हुए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। पुलिस ने खासकर मोटरसाइकिल चालकों से अपील की है कि वे हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। हेलमेट न केवल कानून का पालन करने के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर जीवन की सुरक्षा के लिए भी अहम है। पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि यदि चेकिंग अभियान में पकड़े जाएं, तो किसी भी प्रकार की पैरवी कराने के बजाय फाइन का भुगतान करें और अगली बार नियमों का पालन करने का संकल्प लें। अधिकारियों का कहना है कि पैरवी करने वाले लोग किसी की जान नहीं बचा सकते, लेकिन यातायात नियमों का पालन जरूर जान बचा सकता है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।