जब घर पहुंचा सामान तो माता पिता रह गए भौंचक्का।
एक दंपति को अपने बच्चे को शांत करने के लिए उसे अपना स्मार्ट मोबाइल फोन देना काफी महंगा पड़ गया। इस बच्चे ने मोबाइल से खलते हुए करीब 1 लाख 40 हजार के सामान का ऑर्डर दे दिया। इस बच्चे को अभी पढ़ना-लिखना नहीं आता लेकिन सामान ऑर्डर करने में ये बहुत तेज निकला।उस समय तो उस कपल को अपने बच्चे की हरकत के बारे में कुछ पता नहीं लगा, लेकिन जब उनके घर पर कार से एक के बाद एक डिलीवरी होना शुरू हुई तो वह चौंक गए। दर असल 22 महीने का अयांश अमेरिका में रह रहे इंडियन कपल मधु और प्रमोद कुमार का बेटा है। अयांश को अभी पढ़ना लिखना नहीं आता, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग की नॉलेज से उसने मम्मी-पापा को चौंका दिया है।