गिरिडीह,प्रतिनिधि। जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के पीण्डाटांड़ गांव में प्रभु महतो के घर में गुरुवार सुबह आग लग गई। आगजनी की घटना में घर में रखा बिचाली, कीमती सामान और अनाज जलकर राख हो गए। आग की लपटें जब घर से उठती देखी गईं, तो ग्रामीणों ने शोर मचाया और परिवार के लोग आग बुझाने में जुट गए। सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जल चुका था। परिवार वालों ने बताया कि आग जिस स्थान से लगी, वहां बिचाली रखी थी, लेकिन आग कैसे और कब लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
गिरिडीह में आग से लाखों का नुकसान, घर का कीमती सामान जलकर राख
