संवाददाता
साहिबगंज: जिले में अवैध खनन के मामले में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय की टीम रेस हो गई है। जहां गुरुवार की देर रात 12 बजे तक महादेवगंज के सीटीएस क्रेशर प्लांट में ईडी के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। उधर शुक्रवार के दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक क्रेशर प्लांट के खदान सहित अन्य जरूरी कागजातों की भी जांच पड़ताल करने के बाद ईडी अधिकारियों की टीम मिर्जाचौकी की तरफ चली गई। उधर ईडी अधिकारियों के द्वारा एक बार फिर से किए जा रहे छापेमारी एवं जांच पड़ताल से क्षेत्र के पत्थर कारोबारियों में हड़कंप का माहौल मचा हुआ है जहां विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे छापेमारी एवं जांच पड़ताल को लेकर पूरे इलाके में अलग अलग तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।